धनबाद: झरिया के पाथरडीह स्थित ईदगाह मोहल्ले में रविवार की सुबह तेज धमाके के साथ जमीन फट पड़ा और वहाँ गड्ढा बन गया।
इसके अंदर से आग की लपटों के साथ जहरीला गैस निकलने लगा। वहीं, इस जमीन फटने की घटना से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है।
लोगों का कहना है कि इस जगह पर पहले भी गड्ढा बना था। तब बीसीसीएल प्रबंधन ने उक्त स्थल की भराई कर खानापूर्ति कर ली थी।
अब एक बार पुनः उक्त स्थल पर गड्ढा बनने से स्थानीय लोगों में बीसीसीएल प्रबंधन के खिलाफ रोष है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि भू-धसान क्षेत्र से निकल रहे आग कि भराई के लिए कई बार बीसीसीएल प्रबंधन से बात की गई, लेकिन नतीजा कुछ नही निकला।
प्रबंधन के खिलाफ लोगों ने प्रदर्शन भी किया था। लोगों का कहना है कि बीसीसीएल प्रबंधन उनकी जिंदगी से खिलवाड़ कर रही है।