धनबाद: एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने कालूबथान ओपी के एएसआई हरि प्रकाश मिश्रा को 10 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
एएसआई मिश्रा एक बाइक मिस्त्री से किसी मामले में घूस ले रहे थे।
एसीबी एएसआई मिश्रा को धनबाद कार्यालय ले आई है, जहाँ उनसे पूछताछ की जा रही है।
बताया गया है कि कालूबथान ओपी में पदस्थापित एएसआई हरि प्रकाश मिश्रा उरमा के खाराडीह निवासी लालू अंसारी से किसी हाइवा (ट्रक) के लेनदेन के मामले में उससे 10 हजार रुपये रिश्वत की मांग कर रहे थे।
पेशे से बाइक मिस्त्री लालू इतनी बड़ी रिश्वत देने में असमर्थ था लेकिन एएसआई घूस की रकम किसी भी कीमत पर कम करने को तैयार नहीं था।
इसके बाद लालू ने इसकी शिकायत एसीबी धनबाद से कर दी।
मामले के सत्यापन के बाद एसीबी ने एएसआई को दबोचने का जाल बिछाया।
इसके बाद रविवार 11.30 बजे पहले से तय जगह कलियासोल शिव मंदिर मोड़ पर एएसआई मिश्रा ने बाइक मिस्त्री लालू से घूस की रकम ली, वैसे ही मौके पर पहले से साढ़े कपड़े में मौजूद एसीबी के अधिकारियों ने उन्हें दबोच लिया।
इसके बाद एसीबी उन्हें गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई।