… और जिंदा बम मिलने के बाद इलाके में फैल गई दहशत, पुलिस ने…

Digital News
1 Min Read

Live bomb spread panic in the area: गुरुवार को जिले के रामकनाली ओपी क्षेत्र में लाल चौक से जनशक्ति दल कार्यालय जाने वाले रास्ते के किनारे एक जिंदा बम बरामद हुआ है।

इससे इलाके में दहशत फैल गई। जानकारी मिलते ही तत्काल वहां पुलिस पहुंची और बम को अपने कब्जे में कर लिया। पुलिस जांच में जुट गई है।

तत्काल दूर भाग गए मजदूर

बताया जाता है कि उक्त इलाके में मजदूरों को साफ-सफाई के बुलाया गया थी। साफ सफाई करने के दौरान मजदूर जब रास्ते किनारे उगी झाड़ियों की कटाई करने लगे तो उन्हें यह बम दिखाई पड़ा।

इसके बाद इलाके में भगदड़ मच गई। सभी मजदूर तत्काल दूर भाग गए और इसकी सूचना पुलिस को दी गई। उसके बाद तत्काल वह पुलिस पहुंच गई।

Share This Article