धनबाद: मुनीडीह बालूडीह की एक 38 वर्षीय महिला ने अपने 45 वर्षीय जीजा पर बलात्कार का आरोप लगाया है। इस संबंध में पीड़िता ने वरीय पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।
पीड़िता ने बताया है कि घटना के बाद उसकी स्थिति खराब हो गई है। आवेदन के बाद पुलिस ने अनुसंधान शुरू कर दिया है।
पीड़िता ने बताया कि जीजा 11 अक्टूबर को उसके घर आए थे। दोनों का घर एक ही जगह पर है। जीजा ने कहा कि मैं खुद चाय बना कर तुम्हें पिलाऊंगा। इसके बाद चाय बनाकर मेरे पास आ गए। जीजा ने चाय पिला दी।
सब ने मिलकर मुझे धमकी दी
चाय पीने के बाद मुझे कोई होश नहीं रहा। जब होश आया, तो देखा कि जीजा ने मेरे साथ बलात्कार किया है। घटना के बाद काफी डर गई। पीड़िता ने बताया कि घटना के बाद उसने इसकी सूचना अपनी मां और बहन को दी, लेकिन दोनों मेरे खिलाफ हो गए।
सब ने मिलकर मुझे धमकी देना शुरू कर दिया है। धमकी दी गई है कि पुलिस को जानकारी दी तो जान से मार देंगे। जीजा होम्योपैथी की दवा भी देता है।