धनबाद: जिला एवं सत्र न्यायाधीश उत्तम आनंद की मौत मामले की जांच कर रही सीबीआई (CBI) की टीम ने विशेष अदालत में आवेदन देकर अपनी बात रखी है, जहां सीबीआई की दलील सुनने के बाद अदालत ने गिरफ्तार ऑटो चालक लखन वर्मा और राहुल वर्मा की पुलिस रिमांड 11 अक्टूबर दिन के 11 बजे तक बढ़ा दी है।
पेशेवर अपराधियों की तरह बदल रहे बयान
अदालत में सीबीआई (CBI) की टीम ने दलील दी है कि मामले में गिरफ्तार ऑटो चालक लखन वर्मा और राहुल वर्मा दोनों पेशेवर अपराधियों की तरह बार-बार अपना बयान बदल रहे हैं।
कई आपत्तिजनक चीजें भी जब्त की गई हैं। जिससे इन पर शक गहराता जा रहा है।
चोरी के ऑटो का नहीं मिला अब तक नंबर प्लेट
सीबीआई ने कोर्ट को बताया कि चोरी के ऑटो का नंबर प्लेट अब तक नहीं मिला है। नंबर प्लेट को बरामद करने के लिए और समय की जरूरत है।
दोनों ने अपना अपराध कबूल किया है, लेकिन इस कांड में उनका सहयोग करने वालों का पता लगाने के लिए और
पूछताछ जरूरी है।
ऑटो चोरी का क्या था मकसद, किसकी मिली थी मदद
सीबीआई ने कोर्ट को बताया कि ऑटो का नंबर प्लेट बरामद करने के लिए यह पता लगाना जरूरी है कि आरोपियों ने नंबर प्लेट को कहां तोड़ कर फेंका है। ऑटो चोरी का मकसद क्या था। इस कांड में उन्हें किन लोगों ने मदद की।