झारखंड : समय पर कोर्ट में नहीं सौंपी चार्जशीट, अपराधी को मिली जमानत, दोषी थानेदार को किया लाइन क्लोज

News Aroma Media
1 Min Read

धनबाद: कतरास थानेदार रास बिहारी काे लाइन क्लाेज कर दिया गया है।

एसएसपी संजीव कुमार ने बैंक माेड़ के प्रभारी रणधीर कुमार काे कतरास का नया थानेदार बनाया है।

वहीं, पुलिस लाइन में प्रतीक्षारत पीके सिंह काे बैंक माेड़ थाने की कमान साैंपी गई है।

रास बिहारी काे ग्रामीण एसपी और बाघमारा एसडीपीओ की रिपाेर्ट के आधार पर लाइन भेजा गया है।

उन पर आराेप है कि उन्हाेंने एक मामले में समय से कार्ट में चार्जशीट नहीं साैंपी, जिसके कारण एक अपराधी काे जमानत पर छाेड़ दिया गया।

- Advertisement -
sikkim-ad

दाे अन्य केस में भी उन पर लापरवाही बरतने का आराेप है। ग्रामीण एसपी और बाघमारा एसडीपीओ ने एसएसपी से शिकायत की थी।

Share This Article