धनबाद: बाघमारा विधायक ढुलू महतो व उनके समर्थकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर लोयाबाद थाने से कार्रवाई की मांग की है।
मामला आपदा प्रबंधन एक्ट के उल्लंघन से जुड़ा है। इस संबंध में झामुमो जिला संगठन सचिव युवा मोर्चा हरेन्द्र चौहान ने लोयाबाद थाना प्रभारी को लिखित शिकायत दी है।
थाना प्रभारी चुन्नु मुरमुर ने कहा कि मामले में सीनियर पदाधिकारी का दिशा-निर्देश प्राप्त होने पर कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल मामला दर्ज नहीं किया गया है।
क्या है मामला
झामुमो जिला संगठन सचिव युवा मोर्चा हरेन्द्र चौहान ने आरोप लगाया है कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा धनबाद जिला व राज्य सरकार द्वारा लागू आपदा प्रबंधन अधिनियम के खिलाफ पार्टी द्वारा बड़े पैमाने पर भीड़ जुटाकर सड़कों पर रैली निकाली गई।
जगह-जगह हजारों की संख्या में लोगों ने केन्द्रीय राज्यमंत्री अन्नपूर्णा देवी का स्वागत किया और सभा का भी आयोजन किया। आयोजन विधायक ढुलू महतो के दिशा-निर्देश और उपस्थिति में हुआ है।
इसलिए विधायक समेत उनके समर्थकों पर केस दर्ज करने की मांग की है। शिकायत एसएसपी, डीसी, डीएसपी को देकर कारवाई की मांग की गई है।