धनबाद में इलाज के दौरान CRPF जवान की माैत

News Aroma Media
2 Min Read

धनबाद: निरसा थाना क्षेत्र के बेलचढ़ी निवासी सीआरपीएफ (CRPF) के जवान संतोष शर्मा (25) की मौत पश्चिम बंगाल के निजी अस्पताल में इलाज के दौरान रविवार तड़के हो गई।

रविवार की सुबह शव घर पहुंचते ही कोहराम मच गया।

बताया जाता है कि संतोष शर्मा की तीन साल पहले सीआरपीएफ में बहाली हुई। उसकी पोस्टिंग देश के घनघोर नक्सल प्रभावित छत्तीसगढ़ के सुकमा में हुई।

सुकमा में तैनाती के दाैरान कई बार उसका नक्सलियों का आमना-सामना हुआ। उसका बाल भी बांका नहीं हुआ। हालांकि, सुकमा में पोस्टिंग को लेकर स्वजन चिंतित रहते थे।

सुकमा में ड्यूटी के बाद उसकी पोस्टिंग गृह जिले में धनबाद के प्रधानखांता स्थित सीआरपीएफ कैंप में हुई। उसे सात दिसंबर को योगदान देना था लेकिन इससे दो दिन पूर्व ही रविवार सुबह माैत हो गई।

- Advertisement -
sikkim-ad

मामले की जानकारी पाकर प्रधानखंटा स्थित सीआरपीएफ के 154 बटालियन के असिस्टेंट कमांडेंट संजय चौहान के नेतृत्व में सीआरपीएफ के जवान मृतक के घर पहुंच मामले की जानकारी ली तथा मृतक के अंतिम क्रिया कर्म के लिए तत्काल 50000 रुपये दिया।

मृतक की पत्नी सीमा कुमारी चार माह की गर्भवती है।

सीआरपीएफ के जवान संतोष शर्मा 28 तारीख को वह सुकमा से निकला था तथा 29 नवंबर को घर निरसा पहुंचा था।

दो दिन पूर्व उसकी तबीयत खराब हुई तो स्थानीय चिकित्सकों से दिखाया स्थिति बिगड़ने पर शनिवार की रात उसे मिशन अस्पताल दुर्गापुर में भर्ती कराया गया, जहां सुबह लगभग तीन बजे उसकी मौत हो गई।

Share This Article