धनबाद: जिले के वासेपुर इलाके में दिनदहाड़े हुई लाला खान और नन्हे की हत्या के बाद पारिवारिक दुश्मनी के और बढ़ने की आशंका के बीच शनिवार को पुलिस ने गैंगेस्टर सजायाफ्ता फहीम खान के बेटे इकबाल खान को बैंक मोड़ थाना क्षेत्र स्थित वासेपुर कमर मखदूमि रोड आवास से गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार के बाद आरोपित को स्वास्थ्य जांच के लिए शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल ले जाया गया। जांच के बाद धनबाद न्यायालय में पेश कर मंडल कारा भेज दिया गया।
रमजान मंजिल नया बाजार निवासी सोहेब आलम ने फहीम के बेटे रज्जन खान, इकबाल खान,भांजे प्रिंस खान, बंटी खान एवं गॉडविन के विरुद्ध बैंक मोड़ थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी।
प्राथमिकी के मुताबिक सात फरवरी 18 को उपरोक्त आरोपितों ने दिन के दस बजे सोहेब आलम से दस लाख रुपये रंगदारी की मांग की थी। आरोपितों ने नया बाजार स्थित पांच कट्ठा जमीन लिख देने की धमकी दी थी।
विरोध करने पर सभी आरोपितों ने सोहेब को पिस्तौल सटाकर जान मारने की धमकी दी थी।
21 मई 19 को प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी श्रुति सोरेन की अदालत ने अभियुक्त फहीम खान के पुत्र इकबाल खान, रज्जन खान, भांजा बंटी खान, प्रिंस खान, गोडविन खान व पूर्व पार्षद इम्तियाज खान को सोहेब से रंगदारी मांगने के आरोप में तीन -तीन वर्ष की कैद एवं तीन-तीन सौ रुपये जुर्माना लगाकर दंडित किया था।
इसे इकबाल समेत अन्य अपील दायर कर चुनौती दी थी। वह बेल पर बाहर चल रहे थे। इस बीच कोर्ट ने इनके खिलाफ फिर वारंट जारी कर दी।