धनबाद पुलिस ने नन्हे अंसारी हत्याकांड मामले में तीन को भेजा जेल

News Aroma Media
1 Min Read

धनबाद: धनबाद पुलिस ने नन्हे अंसारी हत्याकांड मामले में प्रिंस की मां-पत्नी सहित तीन लोगों को शुक्रवार को जेल भेज दिया। इन सभी पर हत्या की योजना में शामिल होने का आरोप है।

जानकारी के अनुसार फहीम खान के करीबी जमीन कारोबारी नया बाजार निवासी नन्हे अंसारी उर्फ महताब आलम की हत्या मामले में प्रिंस खान की मां नासरीन प्रवीण सहित तीन लोगों को सीजीएम कोर्ट ने जेल भेज दिया है।

पुलिस इन पर आर्म्स एक्ट और हत्या की प्लानिंग में शामिल होने की प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार प्रिंस खान की मां हमेशा से उसके हर क्राइम की प्लानिंग में शामिल रही है। जेल भेजने से पहले तीनों का मेडिकल और कोविड टेस्ट करवाया गया।

गुरुवार को प्रिंस खान के घर से चार लोगों की गिरफ्तारी हुई थी, जिसमें प्रिंस खान की मां नसरीन, पत्नी, बॉडीगार्ड बृजेश कुमार शर्मा और मोहम्मद अमन था।

पूछताछ के बाद प्रिंस खान की पत्नी शगुफ्ता खातुन को छोड़ दिया गया। प्रिंस की तलाश में पुलिस बंगाल से लेकर बिहार तक छापेमारी कर रही है।

- Advertisement -
sikkim-ad

धनबाद एसएसपी संजीव कुमार ने बताया कि फिलहाल पुलिस प्रिंस की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।

Share This Article