धनबाद, 29 अप्रैल (हि.स.)। झरिया के भौरा थाना क्षेत्र अंतर्गत कालीमेला के रहने वाले एक बुजुर्ग बिंदेश्वर महतो ने बीती रात अपने घर में फंदे पर झूलकर आत्महत्या कर ली।
घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसएनएमएमसीएच भेज दिया।
मृतक 60 वर्षीय बिंदेश्वर महतो के बेटे ने पुलिस को बताया है कि उसकी बहन की शादी को लेकर उसके पिता काफी दिनों से परेशान थे। पैसे के अभाव के कारण वो हमेशा मानसिक तनाव में रहते थे।
परेशान होकर पिता ने बुधवार की रात आत्मघाती कदम उठा लिया।
उसने कहा कि पिता की मौत से घर के सभी सदस्य काफी चिंतित हैं।
वहीं, पुलिस इस मामले में फिलहाल कुछ भी बोलने से बच रही हैं। पुलिस मामले की जांच के बाद ही कुछ बोलने की बात कह रही है।