धनबाद: तेलीपाड़ा की रहने वाली युवती मंगलवार की रात अपने प्रेमी के साथ भाग गई। मंगलवार की रात 12 बजे उसकी उम्र 18 साल हाे गई थी।
युवती के पिता ने सदर थाना काे आवदेन देकर पड़ाेस के रहने वाले विशाल साव पर बेटी काे भगा ले जाने का आराेप लगाया है।
पिता के मुताबिक बेटी कानबाली, सोने की चेन, लॉकेट, अंगूठी व 25 हजार रुपए नगद लेकर घर से भागी है।
जानकारी के मुताबिक पिछले डेढ़ साल से युवती का प्रेम प्रसंग विशाल के साथ चल रहा था।
दाेनाें शादी करना चाहते थे, लेकिन उम्र बाधा बन रहा था। इस कारण बालिग हाेने का इंतजार कर रहे थे।