धनबादः झारखंड के धनबाद स्थित आईआईटी आईएसएम के छात्र ने अपने टैलेंट से गूगल जैसी इंटरनेशनल कंपनी को इंप्रेस्ड करके न सिर्फ इंस्टीट्यूट बल्कि झारखंड को भी प्राउट फील करने का सुनहरा मौका दिया है।
जी हां, डुएल डिग्री कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग के छात्र अभिनव झा को गूगल ने 56 लाख रुपए सालाना पे पैकेज ऑफर किया है।
अभिनव को यह ऑफर ऑफ कैंपस मिला है, जो चालू सेशन में अब तक का दूसरा सर्वाधिक पे पैकेज है। अभिनव को इससे पहले गोल्डमेन सेस से भी जॉब ऑफर मिल चुका है।
बता दें कि इससे पहले आईआईटी धनबाद के ही मैथ एंड कंप्यूटिंग के छात्र को ऑफ कैंपस एक करोड़ रुपए का सालाना पैकेज मिला है।
अधिकतम ऑन कैंपस 50 लाख रुपए सालाना छात्रों को मिला है। इधर, आईआईटी आईएसएम के छात्र.छात्राओं को बेहतर पैकेज मिलने पर संस्थान में खुशी का माहौल है।
संस्थान के कई स्टूडेंट्स का विभिन्न कंपनियों ने किया कैंपस सेलेक्शन
बता दें कि आईआईटी आईएसएम में कई कंपनियों ने वर्ष 2022 बैच के स्टूडेंट्स का कैंपस सेलेक्शन किया है। बार्कले ने एमबीए के एक छात्र का चयन किया है।
डार्विनबॉक्स ने दो छात्रों तथा कॉग्निजेंट एसआईपी ने दो छात्रों को जॉब ऑफर किया है। वहीं, एक कंपनी ने आठ छात्रों को इंटर्नशिप ऑफर किया है। कंपनियों के कैंपस सेलेक्शन का सिलसिला जारी है।
इस साल अब तक 855 स्टूडेंट्स को जाॅब ऑफर
एक्सपट्र्स का कहना है कि वर्ष 2022 बैच के कैंपस प्लेसमेंट में अब तक 855 स्टूडेंट्स को जॉब ऑफर मिल चुका है।
इनमें 16 छात्र को इंटरनेशनल जॉब ऑफर मिला है। 128 छात्रों को 30 लाख रुपए से अधिक का पैकेज मिला है। 489 छात्रों को 10 से 30 लाख रुपए का पैकेज दिया गया है।