धनबादः अक्सर पूजा-पाठ या व्रत-त्योहार में महिलाएं भगवान से अखंड सुहाग की कामना करती हैं, ताकि वो उम्रभर सुहागन रहें।
लेकिन, झारखंड की कोयला नगरी धनबाद में एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां एक पत्नी ने ही अपने पति को कोल्ड ड्रिंक्स में जहर देकर मार डाला।
घटना धनबाद जिले के महुदा थाना क्षेत्र की है। परिजनों ने महुदा थाना के समक्ष शव को रखकर मृतक की पत्नी समेत उनके सास-ससुर की गिरफ्तारी की मांग की है। मृतक अजय के परिजनों ने अपनी बहू पर ही हत्या का आरोप लगाया है।
क्या है मामला
आरोप है कि अजय की हत्या उसकी पत्नी तन्नू कुमारी द्वारा कोल्ड ड्रिंक्स में जहर देकर की गई है।
अजय को 16 नवम्बर को उसकी पत्नी द्वारा घर मे कोल्ड ड्रिंक्स पीने को दिया गया था जिसके बाद उसकी तबियत बिगड़ गई।
वह बेहोश होकर ज़मीन पर गिर पड़ा, जिसे घर वाले इलाज के लिए बोकारो बीजीएच में भर्ती करवाये जहां उसकी स्थिति गंभीर होने पर रांची मेडिका अस्पताल ले जाया गया। यहां इलाज के दौरान ही अजय की मौत हो गई।
अक्सर पति-पत्नी में होता था मारपीट
परिजनों ने महुदा थाना के समक्ष शव को रखकर मृतक की पत्नी, उनके सास.ससुर की गिरफ्तारी की मांग की है। परिवार के लोगों ने बताया कि पति.पत्नी में आये दिन मारपीट, झगड़ा होता रहता था।
पत्नी को पति पर गुप्त रोग का शक था तो वहीं पति को पत्नी पर किसी अन्य युवक के साथ अवैध सम्बन्ध का शक था, जिस कारण पति.पत्नी में हमेशा विवाद होता रहता था।
मरने से पहले पति का बयान दर्ज
मौत से पहले अजय दास ने बोकारो स्थित बीजीएच अस्पताल में सेक्टर.4 थाना के पुलिस पदाधिकारी के समक्ष अपने बयान में बताया है कि शादी दो वर्ष पूर्व अमलाबाद थाना क्षेत्र के तलगढ़िया अंतर्गत सिरफोर बस्ती में मिहीर दास की पुत्री तन्नु कुमारी के साथ हुई थी,
किन्तु शादी के बाद से ही उसकी पत्नी उसके साथ नहीं रहना चाहती थी और उसे तथा उसके परिवार को बर्बाद करने की धमकी देती थी।
पीड़ित परिवार की प्रशासन से गुहार
मृतक अजय के भाई ने कहा कि उसकी भाभी ने ही कोल्ड ड्रिंक्स में जहर देकर उसके भाई की हत्या की है।
मृतक अजय के पिता ने कहा कि उसकी बहू का अवैध सम्बन्ध किसी युवक से है। देर रात छिपकर वो किसी से बात करती थी। अजय के मना करने पर पूरे परिवार को बर्बाद करने की धमकी देती रहती थी।
मृतक के पिता ने बताया कि बहू तथा उसके मां.पिता ने कोल्ड ड्रिंक्स में जहर देकर मेरे बेटे की हत्या की है। पीड़ित परिवार ने अब प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है।