धनबाद: जिले के बाघमारा प्रखंड के छत्रुटांड़, महुदा, पदुगोड़ा सिंगड़ा, पाथरगड़िया एवं हाथुडीह पंचायतों में दूसरे दिन रविवार को कोविड-19 का टीकाकरण हुआ।
इस दौरान सैकड़ों लोगों ने कोरोना का टीका लगवाया।
प्रखंड चिकित्सा प्रभारी बाघमारा डॉ. मनीष कुमार ने संबंधित पंचायतों में जाकर टीकाकरण शिविरों का जायजा लिया। साथ ही कार्यरत स्वास्थ्यकर्मियों को दिशा-निर्देश दिया और हौसला अफजाई की।
शिविर में डॉ. बजरंग लाल सैनी, डॉ. मो. गालिब हुसैन, एएनएम सुनीता देवी, पुष्पा रानी, पुष्पा ज्योति, बिजोला कुमारी, प्रतिमा कुमारी, प्रक्रिया कुमारी, सहिया साथी हलिमा एजाज, सामाजिक कार्यकर्ता नईमुद्दीन अंसारी, जमील अख्तर, मुखिया उमेश कुमार महतो, शमीमा बीबी के अलावा पंचायतों के सहिया दीदी, पोषण सखी और आंगनबाड़ी सेविकाओं ने अहम भूमिका निभाई।