धनबाद: लोयाबाद थाना क्षेत्र में दिल दहलाने वाली एक घटना सामने आयी है, जहां प्यार में पागल इंटर के एक नाबालिग छात्र ने फांसी के फंदे पर झूलकर अपनी जान दे दी। घटना शुक्रवार की रात करीब 10ः30 बजे की बताई जा रही है।
यह घटना रौंगटे खडी करने वाली है, जहां 16 वर्षीय किशोर ने अपनी प्रेमिका से फोन पर बातचीत करते हुए फांसी लगा ली। उस वक्त प्रेमिका फोन लाइन पर ही थी।
जैसे ही उसे घटना की जानकारी मिली तेतुलमारी से भागी-भागी लोयाबाद पहुंची और एक ट्रक के नीचे आकर जान देने की कोशिश की।
हालांकि, मौके पर मौजूद लोगों ने उसे बचा लिया। वह दहाड मारकर रोने लगी। कहा मैं उनसे बेइंतेहा मोहब्बत करती हूं। मैं भी जीना नहीं चाहती हूं।
क्या है मामला
घटना के संबंध में बताया जाता है कि 16 वर्षीय किशोर अमित चौधरी तब घर में अकेला था। उसके भाई और पिता सुरेंद्र चौधरी घर के बाहर पड़ोसियों से बातचीत में मशगूल थे। बाहर दरवाजा बंद होने की वजह से दीवार फांदकर लोग अंदर घुसे तो देखा अमित फंदे से लटक रहा है।
उसका फोन चालू है और प्रेमिका फोन लाइन पर ही थी। वही फोन उठाकर अमित के भाई ने सबकुछ बयान कर दिया। फिर अमित को धनबाद ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
दो साल से था प्रेम-प्रसंग
जानकारी के मुताबिक, बीसीसीएलकर्मी सुरेंद्र चौधरी निचितपुर कोलियरी में कार्यरत हैं। लोयाबाद के अलावा उनका एक क्वार्टर तेतुलमारी में भी था। वहीं दोनों का प्रेम परवान चढ़ा और बात शादी तक पहुंची, लेकिन अमित के घरवाले तैयार नहीं थे।
प्रेमिका उम्र में बड़ी थी और अमित नाबालिग के अलावा अभी इंटर में पढ़ रहा था। पिता उसके भविष्य की चिंता को लेकर लोयाबाद वापस पुराने घर में लौट आए। लेकिन दोनों की फोन पर बात होती रही और शुक्रवार की रात बड़ी घटना घट गई।
प्रेमिका से ने मिले अमित, परिजनों ने बदला था क्वार्टर
बताया जाता है कि अमित दिन.दिन भर लड़की से मोबाइल पर बातें करता था। दोनों के बीच प्यार को देखकर अमित के पिता काफी चिंतित रहने लगे। अमित के पिता को अपने बेटे की चिंता सताने लगी।
उसने चार माह पूर्व ही तेतुलमारी में बीसीसीएल का क्वार्टर छोड़ने का फैसला किया। इसके बाद उन्होंने लोयाबाद में बीसीसीएल का एक क्वार्टर ले लिया और वहीं अपने परिवार के साथ रहने लगे।
क्या कहते हैं थाना प्रभारी
मामले में लोयाबाद थाना प्रभारी चुन्नू मुर्मू ने कहा है कि किशोर के पिता ने फोन पर बताया कि उसके बेटे ने आत्महत्या कर ली है।
अस्पताल में उसे मृत घोषित कर दिया गया। वहां से जो फर्द बयान आएगा उसी पर मामला दर्ज कर जांच की जाएगी।