धनबाद: पांडरपाला निवासी इरफान आलम के अकाउंट से साइबर अपराधियों ने दो लाख 98 हजार 312 रुपए उड़ा लिए।
उन्होंने साइबर थाने में मामले की शिकायत की। पुलिस को बताया कि उनका खाता आईएसएम कैंपस एसबीआई में है।
शुक्रवार की दोपहर दो बजे उनके रजिस्टर्ड मोबाइल पर मैसेज आया, जिसमें लिखा था कि उनका पैन कार्ड बैंक अकाउंट से लिंक नहीं है। अगर तत्काल पैन को बैंक अकाउंट से लिंक नहीं किया गया, तो खाता बंद हो जाएगा।
इसके बाद केवाईसी अपडेट करने के लिए लिंक भेजा गया। उन्होंने लिंक पर क्लिक किया, तो उसमें एसबीआई ऑनलाइन खुला।
इसके बाद उन्होंने यूजर आईडी और पासवर्ड डालें। इसके बाद कॉलम में पैन नंबर भी डाला, मोबाइल वेरिफिकेशन के नाम पर ओटीपी आया।
जैसे ही उन्होंने ओटीपी डाला, तुरंत उनके अकाउंट से दो लाख 98 हजार 312 रुपए की निकासी हो गई।
यह निकासी आईएनबी मेगाशॉट्स इंटरनेट प्राइवेट कंपनी द्वारा की गई। उन्होंने तुरंत इसकी शिकायत पहले एसबीआई के टोल फ्री नंबर पर की।