धनबादः मां.पापा, मुझे माफ करना…, मुझे जिस उम्मीद के साथ आपलोगों ने ट्रेनिंग में भेजा था, मैं उसे पूरा नहीं कर पाई। इन्हीं चंद लाइनों को लिखकर धनबाद की होनहार बेटी कोनिका लायक फांसी के फंदे पर झूल गई।
कोलकाता के बाली थाना क्षेत्र स्थित हाॅस्टल से पुलिस ने धनबाद की रहनेवाली नेशनल शूटर कोनिका लायक की लाश बरामद की, उसी कमरे में सुसाइड नोट भी मिला।
अब पुलिस पुलिस यह जांच कर रही है कि यह नोट कोनिका की लिखी हुई है या नहीं। बाली थाना के सब इंस्पेक्टर उत्तम मंडल ने घटना की पुष्टि की है।
जब घरवालों को बेटी के सुसाइड की मिली सूचना
बुधवार की सुबह हॉस्टल में रहने वाली लड़कियों ने घटना की सूचना धनबाद स्थित कोनिका के घरवालों को दी।
इधर, स्थानीय बाली थाना की टीम घटनास्थल पहुंची और लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी।
देर शाम धनसार से कोनिका के माता.पिता भी कोलकाता पहुंच चुके थे। देर रात तक बाली थाना में ही परिजन रुके हुए थे।
खेल प्रेमियों में मातम
कोनिका के ससाइड की खबर मिलते ही खेल प्रेमियों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। वहीं, बेटी की मौत की खबर सुनते ही धनबाद के धनसार में रहनेवाले उनके माता.पिता आनन-फानन में कोलकाता पहुंच गए।
बता दें कि पिछले तीन महीने से कोनिका कोलकाता में ही रहकर राइफल शूटिंग का प्रशिक्षण ले रही थी।
सोनू सूद ने गिफ्ट की थी राइफल
बता दें कि कोनिका ने नेशनल लेवल पर अपनी खास पहचान बनाई थी और झारखंड के लिए कई मेडल्स भी जीत चुकी थी। उसका सेलेक्शन नेशनल लेवल पर हुआ था।
राइफल के अभाव में जब वह नेशनल लेवल के खेल में हिस्सा नहीं ले पा रही थी, तब बाॅलीवुड एक्टर सोनू सूद ने उसे जर्मन राइफल गिपफ्ट भी किया था। वहीं, कोनिका ने सोनू सूद को नेशनल पदक लाने का वादा भी किया था।