धनबाद: टुंडी थाना पुलिस व उत्पाद विभाग ने गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार को टुंडी-ओझाडीह कटनीयां मुख्य मार्ग पर एक अवैध शराब लदे वाहन को जब्त किया है।
इसके साथ ही पुलिस ने वाहन चालक रवि कुमार यादव को भी गिरफ्तार कर लिया है।
बताया जा रहा है कि बोकारो से बिहार जा रही टाटा विकटा जेएच 04 वी 9185 टुंडी पुलिस ने टुंडी-ओझाडीह कटनीयां मुख्य मार्ग के भगना हीरा पहाड़ी जंगल के समीप बिरंचि में टुंडी थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह एवं उत्पाद विभाग के अंचल अवर निरीक्षक शनि विवेक तिर्की एवं कुंदन कौशल ने दलबल के साथ उक्त वाहन को रोक कर गाड़ी की तलाशी ली, जिसमें 74 पेटी अंग्रेजों शराब की बोतलें मिली।
इसके बाद पुलिस ने शराब सहित वाहन को जब्त कर लिया। साथ ही वाहन चालक को भी गिरफ्तार कर थाने ले आई।