झारखंड : IIT ISM के हास्टल में छात्रों को शेयर नहीं करना होगा रूम, 2000 बेड के हास्टल का पूरा होने वाला है निर्माण

News Aroma Media
1 Min Read

धनबाद: अब आइआइटी आइएसएम (IIT ISM) के छात्रवास में एक कमरे में एक ही छात्र रहेंगे। आइएसएम प्रबंधन ने इसकी तैयारी का खाका तैयार कर लिया है।

संस्थान की ओर से यह नई व्यवस्था वर्ष 2022 से शुरू की जाएगी। कैंपस में दो हजार बेड वाले छात्रवास का निर्माण कार्य लगभग पूरा होने को है।

छात्रवास समय पर तैयार हो जाए इसके लिए निदेशक प्रो. राजीव शेखर लगातार सीपीडब्ल्यूडी के अधिकारियों के साथ समीक्षा कर रहे हैं।

प्रो. शेखर ने बताया कि सीपीडब्ल्यूडी ने इस छात्रवास और शिक्षकों के लिए निर्माणाधीन आवासीय भवनों को मार्च 2022 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा था। इनका निर्माण कार्य अंतिम दौर में है।

निर्माण कार्य पूरा होने के बाद संस्थान में पढ़ रहे छात्रों को एक बेड वाला कमरा मुहैया कराया जाएगा। निदेशक प्रो. राजीव शेखर ने कहा कि बीटेक सेकेंड ईयर के छात्रों को छात्रवास में रहने के लिए पत्र भेजा गया है। सेकेंड ईयर के छात्र पहली बार परिसर में आएंगे।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article