झारखंड : जिस लड़के को सौंपा बेटी का हाथ, अब उसी से अलग कराने पर तुले हैं मां-बाप, आप भी रह जाएंगे दंग जब पढ़ेंगे इस विवाहिता की दास्तान

News Aroma Media
2 Min Read

धनबाद: बेटी का घर बसाने के लिए मां-बाप क्या-क्या नहीं करते। पूरी जिंदगी पाई-पाई जोड़कर बिटिया रानी की शादी के लिए रखते हैं। ये भी कम पड़ जाए तो जमीन-जायदाद तक बेच डालते हैं, ताकि बिटिया को अच्छा घर-परिवार मिल जाए।

अपनी सारी खुशियां न्योछावर करके बेटी को सुखमय जीवन देना कौन मां-बाप नहीं चाहेगा। लेकिन, यहां मामला इससे बिल्कुल उलटा है।

जहां शादीशुदा बेटी ने अपने मां-बाप पर बसा-बसाया घर उजाड़ने का गंभीर आरोप लगाया है।

जहां शादीशुदा बेटी ने अपने मां-बाप पर बसा-बसाया घर उजाड़ने का गंभीर आरोप लगाया है।

मुनीडीह शास्त्री नगर का यह मामला गुरुवार को एसएसपी ऑफिस तक पहुंच गया। मामले में बेटी ने शिकायत दर्ज कराते हुए अपने माता-पिता व दो भाइयों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

- Advertisement -
sikkim-ad

क्या है मामला

अपने कंप्लेन में मुनीडीह शास्त्री नगर निवासी अंजुम आरा ने बताया कि 10 अगस्त को उसकी शादी शास्त्रीनगर निवासी रियाजुद्दीन अंसारी के साथ हुई थी।

शादी के कुछ दिनों बाद से ही उसके परिजन उस पर दबाव डालने लगे कि वह अपने ससुरालवालों पर दहेज प्रताड़ना का झूठा आरोप लगाए।

पति की कमाई से हर महीने 20 हजार रुपए अपने पिता गोविंदपुर जंगलपुर निवासी मोबिन अंसारी, मां बसिरन बीबी, भाई मोइन अंसारी और सद्दाम अंसारी को दे।

जब अंजुम ने ऐसा करने से इनकार किया तो सभी आरोपी उसके ससुराल पहुंच गए और जमकर मारपीट कर डाली।

Share This Article