धनबादः जिले के मुनीडीह थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां युवक यौन शोषण के आरोप से इनकार करता रहा, लेकिन पंचायत ने उसकी एक न सुनी और कथित प्रेमिका से उसकी जबरन शादी करा दी।
अब इससे नाराज 18 वर्षीय युवक ने जंगल में रविवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस ने भटिंडा के जंगल से मुनीडीह गोपीनाथडीह मल्लिक टोला निवासी 18 वर्षीय युवक विकास मल्लिक की लाश बरामद कर ली है।
बताया गया कि आत्महत्या करने से पहले विकास ने अपने भाई को दिन के 11ः45 बजे व्हाट्सएप मैसेज कर जंगल में फांसी लगाने की बात बताई थी, मैसेज मिलते ही भाई निवास मल्लिक और दोस्त जय मल्लिक जंगल की ओर दौड़े।
काफी खोजने के बाद युवक की साइकिल मिली। कुछ दूर आगे बढ़े तो विकास को रस्सी के फंदे पर लटकता पाया। आनन.फानन में शव को फंदे से उतारा और मुनीडीह ओपी पुलिस को सूचना दी गई।
थाने में दोनों पक्षों ने दर्ज करायी शिकायत
इधर, विकास की मौत के बाद युवक के पिता प्रबोध मल्लिक ने युवती के जीजा महेश मल्लिक, शरत मल्लिक, महावीर मल्लिक, रमेश मल्लिक, प्रदीप मल्लिक, नरेश मल्लिक, जगरनाथ मल्लिक, मुखिया पति विजय पासवान, गोपीनाथडीह पंचायत के उप मुखिया बिरन गोप के खिलाफ लिखित शिकायत की है।
वहीं, कथित प्रेमिका से पत्नी बनी युवती ने भी की ससुराल वालों के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है।
विकास की मौत की खबर पर खुशबू भी मुनीडीह ओपी पहुंची और ससुराल वालों पर विकास को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया।
क्या कहती है कथित प्रेमिका
पुलिस को दिए आवेदन में बताया गया कि चार साल से दोनों के बीच प्रेम संबंध था। 10 दिन पहले ही विकास के कहने पर वह अपने जीजा के घर आई थी।
समाज के लोगों के समक्ष विकास ने सहमति से शादी रचाई थी और मुझे अपने घर ले गया था। विकास के घरवाले मुझे प्रताड़ित करते थे। इस बात को लेकर वह दुखी था।
खुशबू ने दावा किया कि मृतक के पिता प्रबोध मल्लिक, विकास की मां, दो बहनें, जय मल्लिक, विक्की मल्लिक, भाई निवास मल्लिक और महादेव मल्लिक की प्रताड़ना से तंग आकर उसने आत्महत्या कर ली है।
खुशबू की शिकायत पर विकास के परिवार वालों पर भी आत्महत्या के लिए प्रेरित करने की प्राथमिकी दर्ज की गई है।
क्या है मामला
जानकारी के अनुसार, युवती ने मुनीडीह ओपी में युवक द्वारा झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने का आरोप लगाया था, लेकिन युवक आरोप से इनकार करता रहा।
पुलिस ने युवक को हाजत में डाल दिया। तब मुनीडीह ओपी में मुखिया पति विजय पासवान, उप मुखिया बिरेन गोप समेत अन्य ग्रामीणों ने मामला सुलझाया।
युवक के परिजनों ने युवती को पुत्रवधू के रूप में स्वीकार किया। लिखित रूप से परिजन युवती को घर भी ले गए।