धनबाद: सिटी के पाॅलीटेक्निक रोड में उस समय जबरदस्त हंगामा मच गया जब राह चलती एक युवती से युवक ने छेड़खानी कर दी।
इसके बाद उसी रोड के एक अपार्टमेंट में रहने वाली पीडि़ता ने बहादुरी का परिचय देते हुए मनचले को पीछा करके दबोच लिया और उसकी पिटाई शुरू कर दी।
सरेराह युवती से युवक को पिटता देख राहगीर भी जुट गए और अपना-अपना हाथ साफ करने लगे।
आरोपी बार.बार युवती से माफी मांग रहा था। यह सब देख भीड़ में से ही कुछ लोगों ने सलाह दी कि उठक.बैठक कर लो और निकल जाओ।
इसके बाद उसने कान पकड़कर दनादन उठक.बैठक की। फिर बाइक पर सवार होकर तेजी से भाग निकला।
क्या है मामला
युवती ने बताया कि मंगलवार की देर शाम वह आटो से उतरकर अपने घर जा रही थी। तभी एक युवक उसे टच करते हुए गाड़ी भगाने लगा। पीडि़ता ने तुंरत एक बाइक सवार से लिफ्ट लेकर मनचला का पीछा किया।
बहादुरी दिखाते हुए उसे पकड़ा। साथ ही उसकी पिटाई कर दी। छेडख़ानी करनेवाले युवक का नाम अमन था, जो बेकारबांध का ही रहनेवाला बताया जाता है।
युवती की बहादुरी को देखकर उसके समर्थन में काफी लोग खड़े हो गए। इसके बाद तो पालीटेक्निक रोड में तमाशा लग गया।
मनचला बार.बार सफाई देता रहा। हमने छेड़खानी नहीं की है। युवती काफी गुस्से में थी। वह जोर.जोर चिल्ला रही थी।
भीड़ में शामिल कई लोगों ने युवक पर हाथ आजमाया। काफी देर बाद लोगों के समझाने पर युवती शांत हुई। युवक भी माफी मांगा और उठक.बैठक कर निकल पड़ा। इसके बाद तमाशा खत्म हुआ।