झारखंड : इस पर्यटन स्थल पर घूमने आये थे सैलानी, जांच में दो व्यक्ति मिले कोरोना संक्रमित, सहम गये सभी

News Aroma Media
1 Min Read

धनबाद : क्रिसमस के मौके पर शनिवार को मैथन डैम पर्यटन स्थल पर एंज्वॉय कर रहे लोग उस वक्त सहम गये, जब उन्हें पता चला कि वहां घूमने आये दो लोग कोरोना संक्रमित पाये गये हैं।

दरअसल, मैथन डैम के गेट नंबर एक पर लोगों की कोरोना जांच की जा रही थी।

शनिवार की दोपहर एक बजे तक जांच में दो व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाये गये। इनमें से एक संक्रमित पश्चिम बंगाल के हुगली का रहनेवाला है और दूसरा संक्रमित व्यक्ति जामाडोबा झरिया का रहनेवाला है।

पर्यटन स्थल पर दो लोगों के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद मैथन डैम पर मौजूद सैलानी कुछ देर के लिए भयभीत दिखे। इस दौरान वहां जो जहां था, वह वहीं रुक गया।

सैलानियों में डर और आशंका का दौर तब तक जारी रहा, जब तक उन दो मरीजों को अस्पताल नहीं ले जाया गया।

- Advertisement -
sikkim-ad

स्वास्थ्य विभाग की टीम एंबुलेंस से दोनों मरीजों को शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज, धनबाद ले गयी।

उसके बाद मैथन डैम पर पर्यटकों का भ्रमण सामान्य हुआ और लोगों ने मास्क लगाना शुरू कर दिया। वहीं, मैथन डैम पर कोरोना जांच का सिलसिला भी जारी है।

Share This Article