धनबाद: साप्ताहिक ट्रेन हावड़ा-बाड़मेर-हावड़ा एक्सप्रेस का फेरा बढ़ा दिया गया है। यह ट्रेन फिलहाल सप्ताह में सिर्फ एक दिन चलती है, लेकिन 25 जनवरी से सप्ताह में दाे दिन चलेगी।
इस संबंध में रेलवे की ओर से शनिवार काे अधिसूचना जारी कर दी गई। ट्रेन संख्या 12323 अब तक सिर्फ हर शुक्रवार काे हावड़ा से खुलती है, लेकिन अब यह हर मंगलवार और शुक्रवार काे खुलेगी।
इसी तरह, बाड़मेर से ट्रेन संख्या 12324 अब हर बुधवार और शनिवार काे खुलेगी।