झारखंड : जब सिंह मेंशन की बहू BJP नेत्री रागिनी सिंह के काफिले में घुसी अज्ञात कार, सिक्योरिटी वाहन को मारा धक्का, फिर

News Aroma Media
2 Min Read

धनबादः सिंह मेंशन की बहू व झरिया के पूर्व विधायक संजीव सिंह की पत्नी सह बीजेपी नेता रागिनी सिंह के साथ उस समय एक अजीबोगरीब घटना हो गई, जब उनके काफिले में एक अज्ञात एसयूवी कार घुस गई और सिक्योरिटी वाहन को धक्का मारकर भागने लगी।

इससे अफरा-तफरी का माहौल हो गया और रागिनी सिंह के समर्थकों ने अज्ञात कार के चालक को पकड़कर पिटाई कर दी।

घटना की सूचना पाकर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और एसयूवी कार चला रहे युवक को हिरासत में लेकर थाना लौट आई।

बैंक मोड़ थाना प्रभारी रणधीर कुमार सिंह ने बताया कि शिकायत के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

किसकी थी कार

बताया गया कि झरिया के कतरास मोड़ स्थित बीजेपी कार्यालय से रागिनी सिंह अपने आवास सरायढेला लौट रही थी।

- Advertisement -
sikkim-ad

इसी क्रम में बैंक मोड़ स्थित बिरसा चौक पर काफिले में एक युवक ने एसयूवी कार लेकर घुसने की कोशिश की। एक वाहन को धक्का भी मार दिया।

बताया जा रहा है कि एसयूवी कार बरटांड़ सूर्य विहार कॉलोनी के निवासी इंजीनियर सतीश सिंह की है, जिनका छोटा बेटा सत्यम कार चला रहा था।

क्या कहती हैं रागिनी सिंह

इधर, मामले में बीजेपी नेत्री रागिनी सिंह ने बताया कि एक एसयूवी काफिले को ओवरटेक करते हुए घुस गई और सुरक्षा में तैनात गार्ड के वाहन को धक्का मार दिया।

इसके बाद एसयूवी चालक डिवाइडर पर चढ़ा कर भागने लगा। लेकिन, मेरे समर्थकों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है।

Share This Article