झारखंड : जान से मारने की धमकी देकर दो साल तक नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म करता युवक, FIR दर्ज

News Aroma Media
2 Min Read

धनबाद : एक नाबालिग छात्रा के साथ युवक द्वारा डरा-धमकाकर दो सालों तक दुष्कर्म किये जाने का मामला प्रकाश में आया है।

नाबालिग की उम्र 16 साल बतायी जा रही है। वह धनबाद के जोड़ापोखर थाना क्षेत्र की रहनेवाली है और नौवीं क्लास की छात्रा है।

पीड़ित नाबालिग के पिता ने इस मामले में जोड़ापोखर थाना में जामाडोबा निवासी रियाजुद्दीन नाम के युवक के खिलाफ लिखित शिकायत की है।

नाबालिग के पिता ने पुलिस बताया है कि रियाजुद्दीन ने उनकी नाबालिग बेटी को जान से मारने की धमकी देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। ऐसा वह दो सालों तक करता रहा।

नाबालिग जब इसका विरोध करती थी, तो रियाजुद्दीन उसे धमकी देता था कि वह उसके शरीर पर तेजाब फेंककर उसका शरीर बर्बाद कर देगा।

- Advertisement -
sikkim-ad

थाना को दिये आवेदन में कहा गया है कि आरोपी द्वारा धमकी दिये जाने के कारण नाबालिग डरी हुई थी, इसलिए उसने इस घटना के बारे में परिजनों को नहीं बताया। परिजनों ने जब उससे उसके डरे-सहमे हुए रहने का कारण पूछा, तब उसने पूरी बात बतायी।

इधर, पुलिस ने इस मामले में पोक्सो एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है। मामला दर्ज होने के बाद परिजनों ने आरोप लगाया है कि युवक के परिजनों ने उन्हें घर में घुसकर जान से मारने की धमकी दी है।

जोड़ापोखर थाना प्रभारी राजदेव सिंह ने बताया कि छात्रा के पिता की ओर से दी गयी लिखित शिकायत के आधार पर पोक्सो एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गयी है। आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस छापामारी कर रही है।

Share This Article