Dhanbad JMM Foundation Day: झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) का स्थापना दिवस समारोह धनबाद (Dhanbad) में मनाया गया। Dhanbad के गोल्फ ग्राउंड में रविवार को आयोजित कार्यक्रम में JMM के हजारों कार्यकर्ताओं की भीड़ जुटी।
सम्मेलन में बतौर अतिथि मुख्यमंत्री Champai Soren भी पहुंचे और कार्यकर्ताओं का अभिवादन स्वीकार करते हुए उन्हें संबोधित किया।
विरोधियों को मुंहतोड़ जवाब देने की अपील
मुख्यमंत्री Champai Soren ने पार्टी की मुश्किल घड़ी में एकजुट रहने के साथ आगामी चुनावों में विरोधियों को मुंहतोड़ जवाब देने की अपील की। समारोह में राजमहल सांसद विजय हांसदा, राज्यसभा सदस्य महुआ मांजी समेत पार्टी के तमाम पदाधिकारी शामिल हुए और कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।
कार्यक्रम में Hemant Soren की गैरमौजूदगी सभी को खल रही थी। सभी के चेहरों पर मायूसी साफ देखी गई। मंच से अपने भाषण में सभी नेताओं ने Hemant Soren पर हुई कार्रवाई का जोरदार विरोध करते हुए इसे अनैतिक करार दिया।