… और अचानक यहां तेज आवाज के साथ बन गया भयावाहक गोफ, हेवी गैस लीकेज…

घर के सारा समान पाताल में समा गया है, गोफ लगातार अपना दायरा भी बढ़ा रहा है, जिससे करीब आधा दर्जन से ज्यादा घर चपेट में आ गया है

News Aroma Media
1 Min Read

धनबाद : धनबाद के BCCL अग्नि प्रभावित क्षेत्रों (BCCL Fire Affected Areas) में रहने वाले लोगों की जिंदगी पर खतरा बरकरार है।

ताजा मामला जोगता थाना क्षेत्र के जोगता 11 नंबर हरिजन बस्ती की है, जहां रविवार को तेज आवाज के साथ भयावह गोफ बन गया है। साथ ही उसमें से भारी मात्रा में गैस रिसाव (Gas Leak) भी हो रहा है।

गोफ में अबतक 3 घर जमींदोज हो चुके हैं। घर के सारा समान पाताल में समा गया है। गोफ लगातार अपना दायरा भी बढ़ा रहा है, जिससे करीब आधा दर्जन से ज्यादा घर चपेट में आ गया है।

BCCL अधिकारी मौके पर नही पहुंची

गांव में अफरा-तफरी का माहौल है। लोग अपने अपने घरों से समान निकालने में जुटे हुए हैं।

स्थानीय लोगों में BCCL के प्रति भी भारी आक्रोश देखा जा रहा है। ग्रामीणों ने कनकनी आउटसोर्सिंग (Kankani Outsourcing) का परिवहन कार्य रोक दिया है। घटना के बाद से अभी तक कोई भी BCCL अधिकारी मौके पर नही पहुंची है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply