धनबाद: धनबाद के जिला एवं सत्र न्यायाधीश-अष्टम उत्तम आनंद मौत मामले में एसआईटी गिरफ्तार ऑटो चालक लखन वर्मा एवं उसके सहयोगी राहुल की जल्द ही ब्रेन मैपिंग, नार्को टेस्ट, वॉइस एन्ड एनलाइसिस सहित कुल चार तरह के टेस्ट कराएगी।
इसके लिए गुजरात के गांधी नगर स्थित डायरेक्टरेट ऑफ फॉरेंसिक साइंस लैब से एसआईटी को मंजूरी मिल गई है।
डेट तय होते ही इस संबंध में एसआईटी आगे की कार्रवाई शुरू कर देगी। यह जानकारी मंगलवार को धनबाद के एसएसपी संजीव कुमार ने मीडिया को दी।
बताया कि हाईकोर्ट में भी अभी तक की जांच रिपोर्ट को प्रेषित की गयी है।
कहा कि जब तक इस मामले को सीबीआई अपने हाथों में नहीं लेती है तब तक एसआईटी अपनी जांच इसी तरह से जारी रखेगी।
न्यायिक पदाधिकारियों की सुरक्षा व्यवस्था पर जानकारी देते हुए कहा कि आज ही न्यायिक पदाधिकारियों के साथ बैठक सुरक्षा के संबंध में समीक्षा की है।
जहां-जहां सुरक्षा की आवश्यकता महसूस होगी वहाँ-वहाँ सुरक्षा जवान तैनात किए जाएंगे।