धनबाद में रहने वाली काजल का पर्दाफाश, जांच के लिए रांची भेजे जाएंगे कपड़े

Central Desk
2 Min Read

धनबाद: धनबाद में रह रही यह महिला जिसका नाम काजल बताया जा रहा है ,जो कि बच्चा चोरी के आरोप में पकड़ी गई है है।

बच्चे को जब पुलिस ने बरामद किया था तो काजल का कहना था कि बच्चा काजल का ही है, और डिलेवरी एसएनएमएमसीएच में हुई है। हालांकि वह कागजात प्रस्तुत नहीं कर पाई थी।

काजल का प्रसव हुआ है या नहीं, जेल भेजने से पहले पुलिस इसकी जांच एसनएमएमसीएच में जांच कराई थी। जांच में पता चला कि काजल के प्रसव हाेने की बात ताे दूर है, गर्भवती भी नहीं हुई है।

पुलिस हर तरह से इसकी जांच कर रही है, पुलिस मेडिकल जांच रिपाेर्ट साक्ष्य के ताैर पर काेर्ट में पेश करेगी। आपको हम यह बता दें कि एसएनएमएमसीएच से बीते मंगलवार की रात बच्चे की चाेरी हुई थी।

जिसे पुलिस ने बुधवार की रात राजगंज से बरामद कर लिया था। पूरी जांच होने के पश्चात और तथ्यों के सामने आ जाने के बाद, काजल व उसकी मां तेजिया देवी काे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है

- Advertisement -
sikkim-ad

एफएसएल जांच के लिए रांची भेजे जाएंगे कपड़े

सरायढेला पुलिस दाेनाें महिलाओं के जब्त कपड़े काे जांच के लिए रांची एफएसएल भेजेगी। इसकाे लेकर वरिष्ठ अधिकारियाें की राय ले रही है। घटना के समय दाेनाें महिलाओं के पहने हुए कपड़े पुलिस छापेमारी के दाैरान घर से बरामद किया था।

काजल गर्भवती हाेने का दिखावा करने के लिए पेट पर जाे कपड़े बांधती थी, वह भी पुलिस ने बरामद कर लिया है।

कपड़ाें काे कार्टून में छिपा कर रखा गया। पुलिस के पूछने पर भी इसकी जानकारी महिलाएं नहीं दे रही थी। हालांकि कड़ाई से पूछताछ के बाद कपड़ाें काे कार्टून में रखे हाेने की बात उन्होंने स्वयं स्वीकार की थी।

Share This Article