धनबाद में मजदूर के घर लगी आग, कपड़ा, अनाज सहित…

आग लगने से घर में रखा पलंग, बक्सा, कपड़ा, अनाज सहित अन्य समान पूरी तरह जलकर राख हो गया। किसी तरह वहां मौजूद लोगों ने आज की लपटों पर काबू पाया

News Aroma Media
1 Min Read

Dhnabad Fire In Labour House: झरिया के लोदना ओपी क्षेत्र के मल्लाह बस्ती के पास एक घर में अचानक आग लग गई। आग (Fire) पर काबू पाए जाने तक घर का सारा सामान जल चूका था।

आग लगने से घर में रखा पलंग, बक्सा, कपड़ा, अनाज सहित अन्य समान पूरी तरह जलकर राख हो गया। किसी तरह वहां मौजूद लोगों ने आज की लपटों पर काबू पाया।

मजदूर के घर लगी आग

घर मनोज निषाद (Manoj Nishad) का है। वह मजदूरी का काम करता है और अपने परिवार का भरण पोषण करता है। मनोज निषाद के सात बेटे और एक बेटी है, जो की विकलांग है, इस आगजनी में विकलांग का कागजात भी जलकर राख हो गया।

Share This Article