Dhanbad Loksabha Elections: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त माधवी मिश्रा के निर्देश पर इंटर स्टेट, Inter District Check Post बनाए गए हैं, जहां अन्य राज्य या अन्य जिले से धनबाद में प्रवेश करने वाले वाहनों की कड़ाई से जांच की जा रही है।
इसी कड़ी में शुक्रवार को मैथन स्थित Inter State Check Post पर वाहन जांच के दौरान पुलिस ने Tata Harrier SUV संख्या WB 40 AX 6001 से 34 लाख 74 हजार 9 सौ रुपए बरामद किया हैं।
रुपये को एक कपड़ा प्रेस करने वाले Electric Iron के डब्बे में छिपा कर रखा गया था।
पुलिस कार पर सवार लोगों से पूछताछ कर रही है। कार पर सवार लोगों ने पुलिस को बताया कि वे तेल का व्यवसाय करते है। व्यवसाय के सिलसिले में रुपए लेकर दुर्गापुर से हजारीबाग जा रहे थे।
मैथन ओपी प्रभारी आकृष्ट अमन ने कहा कि मामला आयकर विभाग (Income Tax Department) को सौंप दिया गया है। जांच के बाद स्थिति स्पष्ट होगी।