धनबाद: झरिया थाना क्षेत्र के हनुमानगढ़ी बनियाहीर स्थित प्राइमरी स्कूल से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने मानवता के साथ ममता को भी शर्मसार कर दिया है।
स्कूल के बंद टाॅयलेट में एक नवजात शिशु का शव मिला है, जिसे देखने से प्रतीत होता है कि कुछ घंटे पहले ही घटना को अंजाम दिया गया। मामले में झरिया थानेदार पंकज कुमार झा ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। साथ ही मामले की जांच भी शुरू कर दी गई है।
क्या कहती हैं स्कूल की महिला कर्मी
यह खबर आसपास के इलाकों में जंगल की आग की तरह फैल गई, जिसके बाद देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई।
झरिया पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है। लोगों ने बताया कि विद्यालय में आज छुट्टी थी। ताला जड़े शौचालय में आखिर बच्चा कैसे आया, यह चर्चा का विषय बना हुआ है।
झरिया पुलिस ने विद्यालय में काम करने वाली सुशीला देवी व माथी देवी से पूछताछ की। महिलाओं ने बताया कि विद्यालय के शौचालय में नवजात का शव कैसे आया, यह जानकारी उन्हें नहीं है।
धनबाद में रहती हैं स्कूल की टीचर
विद्यालय की शिक्षिका धनबाद में रहती है। झरिया पुलिस ने महिलाओं से विद्यालय के ताले की चाबी मंगवाई। शौचालय का ताला खुलवाकर पुलिस शिशु के शव को कब्जे में लेकर चली गई।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि शव को देखने से लगता है कि कुछ घंटे पहले ही घटना को अंजाम दिया गया है।