मौर्या एक्सप्रेस में महिला से अपराधियों ने की आभूषण की लूट, चलती ट्रेन से…

महिला अपने परिवार के साथ कतरासगढ़ स्टेशन से मौर्या एक्सप्रेस ट्रेन में बैठी थी। वे और उसका पूरा परिवार रांची जा रहे थे। ट्रेन के स्टेशन से कुछ दूर निकलने पर अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया।

News Aroma Media
1 Min Read

Dhanbad Maurya Express : कतरासगढ़ स्टेशन से कुछ दूरी पर Maurya Express में एक महिला के आभूषण छीनकर अपराधी चलती ट्रेन से फरार हो गए। अपराधियों ने 80 हजार रुपये के आभूषण लूट लिए।

कैसे हुई घटना?

महिला अपने परिवार के साथ Katrasgarh Station से मौर्या एक्सप्रेस ट्रेन में बैठी थी। वे और उसका पूरा परिवार रांची जा रहे थे। ट्रेन के स्टेशन से कुछ दूर निकलने पर अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया।

अपराधियों ने महिला के साथ मारपीट भी की। जिसके दौरान महिला पूरी तरह से घायल हो गई। फ़िलहाल महिला का इलाज नजदीकी अस्पताल में कराया गया। घटना के बाद रेलवे पुलिस के पास मामले की शिकायत दर्ज कराई गई है। फ़िलहाल घटना में पुलिस की जांच जारी है।

Share This Article