Son Kills Father: धनबाद (Dhanbad) के भूली OP क्षेत्र अंतर्गत पांडरपाला मोती मैदान के पास रहने वाले मो. मुजफ्फर (50) को आज सुबह उनके पुत्र जफर ने कुल्हाड़ी से मारकर घायल कर दिया।
आनन-फानन में आसपास के लोग उसे अस्पताल ले गए लेकिन Doctors ने मुजफ्फर को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने के बाद Police मौके पर पहुंची और आरोपित पुत्र को गिरफ्तार कर लिया।
जफर मानसिक रूप से था बीमार
DSP विधि व्यवस्था अरविंद कुमार बिन्हा ने बताया कि भूली पंडरपाला में मुजफ्फर नामक व्यक्ति की हत्या कर दी गई। हत्या उसके बेटे जफर द्वारा किया गया है।
हत्या में इस्तेमाल कुल्हाड़ी को Police ने बरामद कर लिया है। फिलहाल आगे की कार्रवाई की जा रही है।
जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि आखिर बेटे ने बाप की हत्या क्यों की। हालांकि, स्थानीय लोगों का कहना था कि पुत्र जफर मानसिक रूप से बीमार था।