धनबाद: बराकर नदी छठघाट में लोग छठ पूजा के लिए जमा हुए। उसी दौरान बीते दोपहर बराकर निवासी अंकित मिश्रा (17 ) की डूबने से मौत (Death By Drowning) हो गई। मृतक के परिजन छठ की तैयारी में जुटे हुए थे। बच्चे की मौत की खबर पाकर घरवालों में मातम पसर गया।
प्रसाशन की गलती से हुई मौत
स्थानीय लोगों ने इस घटना के लिए प्रशासन को दोषी ठहराया है। प्रशासन ने छठघाट पर नदी में डेंजर जोन का घेराव या चिन्हित नहीं किया था, जिसके कारण अंकित नहाने के क्रम में पानी की गहराई में चला गया।
अंकित को उसके दोस्तों ने बचाने का काफी प्रयास किया लेकिन असफल रहे। घटना के बाद उसको पानी बाहर से निकालकर अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही अंकित ने दम तोड़ दिया। अस्पताल में अंकित को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।