धनबाद : गोविंदपुर थाना क्षेत्र के खालसा होटल के सामने सोमवार को दो बदमाशों ने सुतली बम (Twine Bomb) फेंक भय का माहौल बनाने का प्रयास किया है।
यूं तो दिन हो या रात खालसा होटल के सामने भीड़ रहती है और लोगों का चहलकदमी बना रहता है बावजूद इसके बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने अहले सुबह खालसा होटल के सामने धमाका कर दिया और फरार हो गए।
जल्द ही पकड़े जाएंगे बदमाश
पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय वन अमर कुमार पांडे, थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार (Jitendra Kumar) CCTV का फुटेज खंगाल बदमाशो का सुराग ढूंढने का प्रयास कर रहे हैं।
पांडे ने कहा कि व्यवसाई इस तरह के बदमाशों से डरे नहीं बल्कि निर्भीक होकर अपना काम करें। उन्होंने कहा कि बदमाश जल्द ही पकड़े जाएंगे।