धनबाद: डुमरी चार नंबर में दो नाबालिग छात्राओं के साथ छेड़खानी ( Molestation two sisters) करने का मामला मंगलवार को थाना पहुंचा है। छात्रा की मां की शिकायत पर पोस्को एक्ट का केस दर्ज किया गया है।
प्राथमिकी में बाऊ सिंह उर्फ उग्रवादी (Bau Singh militant) के खिलाफ धारा 341, 323, 448, 354/354(बी) 504, 506 दर्ज किया गया है। महिला ने बताया कि पड़ोसी बाऊ सिंह मेरे दोनों बेटियों को जीना मुहाल कर दिया है।
पढ़ाई करने या कुछ काम से घर से बाहर निकलने पर हमेशा छेड़खानी करने लगता है और गलत-गलत कॉमेंट (Wrong comment) करता है। कई बार घर में घुसकर छेड़खानी (Molest) करने की कोशिश की।
बाऊ सिंह से मुहल्ला के लोग परेशान
कपड़े भी फाड़ दिए हैं। महिला ने बताया कि मेरा भाई बीच -बचाव किया तो उसके साथ भी घर में घुसकर मारपीट की है। मुझे मेरी दोनों बेटियों के साथ कोई अनहोनी की घटना घटने का डर लगता है।
बाऊ सिंह (Bau singh)से मुहल्ला के लोग परेशान हैं। इस घटना से सिख समुदाय (Sikh community) के लोग काफी नाराज है। पुलिस कार्रवाई नहीं करेगी तो मुहल्ले के लोग आंदोलन करने को विवश होंगे।