धनबाद सांसद ने किया 32वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का उद्घाटन, सड़क सुरक्षा के 18 बिंदु का अनुपालन करने की अपील

News Aroma Media
1 Min Read

धनबाद: बढ़ती सड़क दुर्घटना और उसमें होने वाली मृत्यु दर को कम करने के उद्देश्य से 18 जनवरी से 17 फरवरी 21 तक 32 वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह मनाया जाएगा।

अभियान के दौरान सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।

इसका उद्घाटन सोमवार को धनबाद सांसद पीएन सिंह, उपायुक्त उमा शंकर सिंह ने  किया।

मौके पर सांसद पीएन ने कहा कि धनबाद में सड़क सुरक्षा को लेकर निरंतर रूप से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

लोग भी जागरुक हो रहे हैं। अधिकतर लोग हेलमेट पहनकर एवं सीट बेल्ट लगाकर वाहन का प्रयोग करते हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा के 18 बिंदुओं को ध्यान में रखकर लोग दुर्घटना से बच सकते हैं।

इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि व्यवसायिक एवं निजी वाहन चालक सड़क सुरक्षा के 18 बिंदु का अनुपालन करेंगे तो वे स्वयं एवं दूसरों को भी सुरक्षित रखने में सहायक होंगे।

Share This Article