धनबाद : सोमवार की रात को एक युवक निखिल को बरोरा थाना क्षेत्र के मुराईडीह बस्ती में हनुमान मंदिर के समीप उसके दोस्त रौनक ने चाकू मार कर लहूलुहान (Knife Murder) कर दिया।
घटना की सूचना ग्रामीणों द्वारा मिलने पर बरोरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को इलाज़ के लिए बाघमारा CHC ले गई।
घायल युवक के दोस्त ने बताया
निखिल (Nikhil) के दोस्त रौनक कुमार ने बताया कि वे धनबाद जगजीवन नगर के रहने वाले हैं। शाम छह बजे रामराज मंदिर घूमने आए थे।
तभी उसका दोस्त निखिल उसकी बहन की ननद को भगा कर शादी कराने की जिद करने लगा। मना करने पर वो अपने आप को मार लेने व चाकू से हाथ और गला काटने की बात कह रहा था।
तब गुस्से में आकर उसने वहीं चाकू से वार कर उसे घायल कर दिया। ग्रामीणों ने बताया कि देखने से दोनों युवक नशे में थे। दोनो के बीच जमकर मारपीट भी होने की खबर है।
फिलहाल घायल युवक को उसके परिजन आकर धनबाद के निजी हॉस्पिटल (Private Hospital) ले गए। इधर बरोरा पुलिस ने रौनक से पूछताछ के बाद उसे धनबाद जेल भेज दिया।