धनबाद: जिले में धनसार के पास एक अपार्टमेंट के पीछे कचरे से एक नवजात बच्ची (New Born Baby Girl) के मिलने की खबर प्रकाश में आई है।
इस कड़कते ठंड के मौसम में नवजात मासूम बच्ची रात में कचरे (Garbage) पर ही पड़ी रही। सुबह किसी ने बच्ची के रोने की आवाज सुनी।
जिसके बाद स्थानीय लोगों और पुलिस को किस बात की सूचना दी। इसके बाद बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
अस्पताल में दूध के लिए बिलख रही बच्ची
जानकारी के अनुसार, शहीद निर्मल महतो मेडिकल कालेज एवं अस्पताल (Nirmal Mahato Medical College and Hospital) के नियो नेटल केयर यूनिट (NICU) में नवजात बच्ची बिलख रही है।
दूध के लिए नवजात बार-बार तड़प रही है। मां का आंचल भले ही नहीं मिला, लेकिन अस्पताल में नर्स मां की कमी पूरी कर रही हैं। इस मामले को सुनने वाला हर कोई कलयुगी मां (Kalyugi Maa) को कोस रहा है।
अस्पताल में नर्सों ने काटी बच्ची की नाल
कचरे के ढेर से बच्ची को अस्पताल (hospital) पहुंचाया गया। अस्पताल में लाने के बाद नर्सों ने बच्ची की नाल काटी। बच्ची के पैर और शरीर के दूसरे हिस्सों में हल्के जख्म हो गए हैं।
फिलहाल डाक्टरों की निगरानी में बच्ची को NICU में रखा गया है। अस्पताल के चिकित्सक डा. अविनाश कुमार ने बताया कि बच्ची की स्थिति फिलहाल बेहतर है।
अभी तक इसके माता-पिता के बारे में पुलिस नहीं बता रही है। अज्ञात नाम (Unknown Name) से बच्ची को यहां भर्ती कराया गया है।