धनबाद में छापेमारी कर किया 10 टन कोयला जब्त

News Aroma Media
1 Min Read

धनबाद: निरसा पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत ईसीएल मुगमा एरिया के बरमुरी कोलियरी क्षेत्र के नदी किनारे सीआईएसएफ एवं होमगार्ड के जवानों ने शुक्रवार को छापेमारी कर 10 टन गैरकानूनी कोयला जब्त किया।

मैथन थाना प्रभारी माइकल कोड़ा ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि बरमुरी कोलियरी क्षेत्र के नदी किनारे गैरकानूनी रूप से भारी मात्रा में कोयला एकत्र कर उसे नाव के माध्यम से पश्चिम बंगाल पार करने की तैयारी हो रही है।

इस सूचना पर टीम बनाकर छापेमारी की गई, जिसमें 10 टन कोयला जब्त हुआ।

जब्त किए गए कोयला को ईसीएल को सुपुर्द करने की तैयारी की जा रही है। साथ ही इस धंधे में जुड़े लोगों की खोजबीन की जा रही है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article