धनबाद: बलियापुर के ग्रामीण एवं किसान इन दिनों आग लगाने वाले असामाजिक तत्वों से खासा परेशान है।
आए दिन खेत-खलिहानों, आम के बगानों और जंगल-झाड़ में आग लगने से ग्रामीणों और किसानों को लाखों रुपए का नुकसान हो रहा है। वहीं इन मामलों में पुलिस की अनदेखी ने लोगों को और आक्रोशित कर दिया है।
ताजा मामला रविवार की देर रात की है। जब कुसमाटांड़ मोड़ स्थित दो दुकानों में असामाजिक तत्वों ने आग लगा दी।
इसमें लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई। बताया जाता है कि रविवार की देर रात असामाजिक तत्वों ने सुरेश महतो और नरेश रवानी की दुकान में आग लगा दी।
जिसमें करीब ढाई लाख की संपत्ति जलकर नष्ट हो गई।
दुकान में आग लगने की जानकारी आसपास के ग्रामीणों ने दुकानदारों को दी। इसके बाद मौके पर पहुंचे पीड़ित दुकानदारों ने ग्रामीणों की मदद से किसी तरह आग पर काबू पाया।
दुकानदारों की माने तो यही दुकान उनके और उनके परिवार के गुजरबसर का एक मात्र सहारा था जो अब जलकर राख हो चुका है।
दुकानदारों ने इस घटना की जानकारी बलियापुर थाना को दे दी है। इसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।