धनबाद में भी बंगाल में चुनाव और मतगणना के दिन शराब की बिक्री पर रोक

News Aroma Media
1 Min Read

धनबाद: जिले के उपायुक्त उमाशंकर सिंह ने बुधवार को बताया कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव की मतदान तिथियों 27 मार्च एवं 26 अप्रैल के साथ मतगणना के दिन 02 मई को शुष्क दिवस घोषित किया गया है।

इन तिथियों को धनबाद जिले में संचालित सभी खुदरा उत्पाद दुकानें पूर्णतः बंद रहेंगी। किसी होटल, बार, रेस्तरां, क्लब या अन्य ऐसे प्रतिष्ठान में मदिरा की बिक्री नहीं होगी।

उन्होंने बताया कि भोजनालय, दुकान, किसी अन्य निजी या सार्वजनिक स्थान पर कोई भी स्प्रिट युक्त मादक द्रव्य या वैसे ही प्रकृति का अन्य पदार्थ की भी बिक्री नहीं होगी।

यदि कोई व्यक्ति इसका उल्लंघन करते पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।

साथ ही किसी भी प्रकार के गैर कानूनी शराब भंडारण के लिए लगाए गए प्रतिबंधों का सख्ती से अनुपालन किया जाएगा।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article