धनबाद: निरसा के पाथरकुआं स्थित कलियासोल विद्युत सब स्टेशन परिसर में शनिवार दोपहर आग लग गई, जिसमें 20 से 25 लाख रुपये के बिजली के सामान जलकर नष्ट हो गए।
मौके पर पहुंची सीआईएसएफ और एमपीएल की अग्निशमन गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
बताया गया है कि कालूबथान ओपी के पीछे जंगल में लगी आग आज दोपहर 12:30 बजे बिजली सब स्टेशन परिसर तक आ पहुंची। देखते ही देखते आग ने भीषण रूप अख्तियार कर लिया।
आग ने सब स्टेशन में रखे आधा दर्जन से अधिक केबल के बंडलों को चपेट में ले लिया, जिससे सभी बंडल जलकर राख हो गए। तेजी से फैल रही आग ट्रांसफार्मर तक जा पहुंची।
वहां मौजूद कर्मियों ने पानी के गैलन से आग को बुझाने का प्रयास किया लेकिन वे सफल नहीं हुए।
बिजली कर्मियों की सूचना पर पहुंचे सीआईएसएफ और एमपीएल के अग्निशमन दस्ते ने कड़ी मशक्कत के बाद आग को बुझाया। सब स्टेशन के ठीक बगल में कलियासोल प्रखंड कार्यालय मौजूद है।
आग लगने के दौरान यहां के अंचलाधिकारी दिवाकर दुबे भी मौजूद थे।
उन्होंने बताया कि फिलहाल दमकल की गाड़ियां आग पर काबू पा चुकी हैं।
साथ ही कहा कि यदि यह आग ट्रांसफार्मर में लग जाती तो बड़ी घटना से इनकार नहीं किया जा सकता था।