धनबाद में सड़क किनारे मिली अज्ञात व्यक्ति की लाश, जांच में जुटी पुलिस

News Aroma Media
1 Min Read

धनबाद: झरिया थाना क्षेत्र के बकरीहाट मोड़ के समीप मंगलवार को एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई।

तत्काल स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना झरिया पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक की शिनाख्त की कोशिश की लेकिन फिलहाल कामयाबी नहीं मिली है।

पुलिस मामले की जांच में जुटी है। स्थानीय लोगों ने बताया कि सड़क किनारे शव पड़ा मिला था, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।

इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को उठाकर पोस्टमार्टम के लिए एसएनएमएमसीएच भेजा।

इधर, झरिया थाना के एएसआई विनय कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि सुबह सात बजे से एक शव आनन्द भवन बकरीहाट मोड़ के समीप पड़ा हुआ है, जिसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

- Advertisement -
sikkim-ad

फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। शव के शरीर पर कहीं भी चोट के निशान नहीं है।

पुलिस युवक के परिजनों का शिनाख्त के लिए इंतजार कर रही है।

Share This Article