धनबाद : रविवार को धनबाद के महुदा थाना क्षेत्र के लालबंगला निवासी 53 साल के भवानी दास की मौत (Bhavani das Death) रांची रिम्स (Ranchi Rims) में हो गई।
परिजनो के अनुसार, वह डेंगू से पीडित थे। पिछले एक सप्ताह से वह बीमार थे। पहले स्थानीय चिकित्सक से उनका इलाज करवाया गया।
ठीक नहीं होने पर उन्हें धनबाद के एक नसिंग होम (Nursing Home) में भर्ती करवाया गया। चिकित्सको ने बेहतर इलाज के लिए उन्हें रिम्स रेफर कर दिया था।
शुक्रवार को उन्हें रिम्स में भर्ती किया गया था। रविवार को उनका निधन हो गया। सोमवार को तेलमच्चो पुल के नीचे दामोदर नदी तट पर उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया।
डेंगू नाशक पाउडर का होगा छिड़काव
बताया जाता है कि डेंगू से मौत की सूचना पर सोमवार को ही बाघमारा से डा नीरज जोजो (Dr Neeraj Jojo) के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम लालबंगला स्थित भवानी दास के घर पहुंची और आसपास जांच की।
मंगलवार को डेंगू नाशक पाउडर (Anti Dengue Powder) का छिड़काव किया जाएगा तथा आसपास के सभी घरो से जांच के लिए सैंपल लिया जाएगा।