धनबाद उपायुक्त ने शहीद मो. इसरार खान की मां को सौंपा चेक

News Aroma Media
1 Min Read

धनबाद: जिले के उपायुक्त उमा शंकर सिंह ने मंगलवार को कार्यालय कक्ष में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के शहीद जवान मो. इसरार खान की माता खेरून निशा को दस लाख रुपये का विशेष अनुग्रह अनुदान का चेक दिया।

उल्लेखनीय है कि शहीद मो. इसरार खान सीमा सुरक्षा बल की 114 वीं बटालियन खाजूवाला (राजस्थान) में पदस्थापित थे।

छत्तीसगढ़ में 04 अप्रैल, 2019 को हुई एक मुठभेड़ में उन्होंने वीर गति को प्राप्त किया था। शहीद मो. इसरार खान के परिजन तिसरा थाना क्षेत्र के साउथ गोलकडीह में रहते हैं।

उनके भाई मो. इरफान को गणतंत्र दिवस के मौके पर निम्न वर्गीय लिपिक पद का नियुक्ति पत्र दिया गया था।

Share This Article