धनबाद: द डीसी उमाशंकर सिंह की अध्यक्षता में सोमवार की एजुकेशन विजन 2023 के तहत समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में एजुकेशन विजन 2023 के तहत बलियापुर प्रखंड में चिन्हित 24 लीडर स्कूलों में आवश्यक निर्माण करने से संबंधित आकलन का भवन निर्माण विभाग द्वारा पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से प्रेजेंटेशन दिया गया।
इस दौरान लीडर स्कूल के लिए चिन्हित विद्यालयों के परिसर में नए निर्माण तथा नवीकरण समेत विभिन्न बिंदुओं पर विचार-विमर्श किया गया।
बैठक में उपायुक्त उमा शंकर सिंह, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल, जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रबला खेश, सभी चिन्हित विद्यालयों के प्रधानाध्यापक एवं डीएमएफटी पीएमयू के आशा कुजूर समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।